सोमवार, 31 जनवरी 2011

भूखे सोते पेट कई हैं
















भूखे सोते पेट कई हैं
कुदरत के आखेट कई हैं
कहीं ठिठुरती पूस के रातें
आग बरसते जेठ कई हैं

कहीं है बोझ उठता बचपन
कहीं है कठपुतली सा यौवन
फुटपाथों पर सोता जीवन
बेबस तन-मन ढोता जीवन
खून पसीना बिकता सस्ता
मजबूरी के रेट कई हैं
भूखे सोते पेट कई हैं

नंगे बदन सरकता बचपन
चिथड़ों से तन ढकता यौवन
धुंए में लिपटा हुवा बुढ़ापा
काँप रहा तन, हांफ रहा मन
घुद्ती साँसें, फटती आंतें
यहाँ मौत के गेट कई हैं
भूखे सोते पेट कई हैं
..............
विक्रम सिंह नेगी "बूँद"
(पिथौरागढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...