कौन है सच्चा कौन
है झूठा ?
कहाँ पाप का घड़ा है फूटा ?
सड़कोँ से संसद तक अब तक
कहाँ सुरक्षा घेरा टूटा ?
बेगुनाह और गुनहगार मेँ
कौन हमेशा जेल से छूटा ?
नेता और चोरोँ का पेशा
कितनोँ ने कितनोँ को लूटा ?
भ्रष्टाचार की दौड़ मेँ अब तक
किसने कितना पैसा चूटा ?
इतने सारे प्रश्न खड़े हैँ...
सभी दिखाते हैँ अंगूठा?
कहाँ पाप का घड़ा है फूटा ?
सड़कोँ से संसद तक अब तक
कहाँ सुरक्षा घेरा टूटा ?
बेगुनाह और गुनहगार मेँ
कौन हमेशा जेल से छूटा ?
नेता और चोरोँ का पेशा
कितनोँ ने कितनोँ को लूटा ?
भ्रष्टाचार की दौड़ मेँ अब तक
किसने कितना पैसा चूटा ?
इतने सारे प्रश्न खड़े हैँ...
सभी दिखाते हैँ अंगूठा?
......................
विक्रम नेगी "बूँद"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें