प्रेमी युगलोँ पर तुम बंधू मत यूँ अत्याचार करो
देखो प्यारे ढोँग छोड़ दो प्रेम को भी स्वीकार करो
मारपीट करने का अवसर 14 फरवरी बना लिया
बिन सोचे समझे तुमने जो चाहा शायद वही किया
प्रेमी युगलोँ का यूँ मिलना तुम्हेँ हमेशा खलता है
और अगर तुम स्वयं करो तो कहते हो "सब चलता है"
देखेँ तो इस दुनियाँ मेँ त्योहारोँ की भरमार है
हर रिश्ते के लिए जगत मेँ आदर है सत्कार है
एक विरोधाभाष देखकर मन उलझा सा जाता है
हर त्योहार मेँ प्रेम है मिलता प्रेम दिवस मेँ मार है
कृष्ण गोपियोँ की कहानियाँ तुम्हीँ लोग तो गाते हो
शंकर गौरा मिले हिमालय मेँ तुम ही बतलाते हो
प्रेम से इतनी नफ़रत है तो कहाँनियोँ को कफ़न करो
या फिर शंकर कृष्ण राम की मूरत सारी दफ़न करो
इन्हीँ कथाओँ मेँ तुम होते तो क्या ऐसे ही चिल्लाते?
देखो प्यारे ढोँग छोड़ दो प्रेम को भी स्वीकार करो
मारपीट करने का अवसर 14 फरवरी बना लिया
बिन सोचे समझे तुमने जो चाहा शायद वही किया
प्रेमी युगलोँ का यूँ मिलना तुम्हेँ हमेशा खलता है
और अगर तुम स्वयं करो तो कहते हो "सब चलता है"
देखेँ तो इस दुनियाँ मेँ त्योहारोँ की भरमार है
हर रिश्ते के लिए जगत मेँ आदर है सत्कार है
एक विरोधाभाष देखकर मन उलझा सा जाता है
हर त्योहार मेँ प्रेम है मिलता प्रेम दिवस मेँ मार है
कृष्ण गोपियोँ की कहानियाँ तुम्हीँ लोग तो गाते हो
शंकर गौरा मिले हिमालय मेँ तुम ही बतलाते हो
प्रेम से इतनी नफ़रत है तो कहाँनियोँ को कफ़न करो
या फिर शंकर कृष्ण राम की मूरत सारी दफ़न करो
इन्हीँ कथाओँ मेँ तुम होते तो क्या ऐसे ही चिल्लाते?
कृष्ण गोपियोँ गौरा शंकर को तुम यूँ ही मार भगाते?
+++++
+++++
"बूँद"
14 फरवरी 2008
(पिथौरागढ़)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें